दही बड़े के लिए दही हमेशा गाढ़ी ही होनी चाहिए। पानी वाली दही में दही बड़े खाने में अच्छे नहीं लगेंगे।
हरी चटनी का यूज़ दही बड़े में ऑप्शनल है। हमने यहाँ सिर्फ इमली की चटनी और दही से टेस्टी दही बड़ा तैयार किया है।
इमली को हलके हाथो से २-३ पानी से साफ़ करना है। ज्यादा जोर देने पर इमली की खटाई पानी के साथ बाहर निकल जाएगी।
छुहारे को कुछ देर के लिए गर्म पानी में भिगो दे। इससे छुहारे आसानी से कट किये जा सकेंगे।
बड़े को सॉफ्ट बनाने के लिए इसे करीब तब तक फेंटना है। जब तक की दाल दुगनी और फूली – फूली न लगने लगे। इससे बड़े मार्किट स्टाइल सॉफ्ट बनेंगे। साथ ही साथ बड़े के बैटर में आप चाहे तो पिस्ते के कुछ दाने भी ऐड कर सकते है। इससे बड़े खाने में बहुत ही टेस्टी लगेंगे।
Add a Comment