carrot kheer amazing indian sweet recipe

Carrot kheer

Gajar ki kheer

About carrot kheer(गाजर की खीर के बारे में)

गाजर की खीर एक बहुत ही सरल स्वीट डिश है। आमतौर पर भारत में मीठा तीज-त्यौहार या किसी पारिवारिक समारोह के दौरान ही बनाया जाता है। पर गाजर की खीर को कभी भी बनाया जा सकता है। चूंकि आजकल की भागती दौड़ती लाइफ में किसी भी व्यक्ति को अपनी सेहत का ख्याल रखने का समय नहीं मिलता। बड़ो से ले कर बच्चे सभी अपना ज्यादातर समय मोबाइल और ऑनलाइन पढ़ाई में ही व्यतीत करते है। अत: यह जरुरी है की हम ज्यादा से ज्यादा पोषक तत्वों को ग्रहण करने की कोशिश करे। ताकि हमारे स्वस्थ्य के साथ किसी भी तरह का कोई खिलवाड़ न हो। गाजर कई रंगो में उपलब्ध होती है। ऑरेंज, पर्पल, वाइट, रेड। पर गाजर का हलवा हो या खीर दोनों को बनाने में लाल गाजर का इस्तेमाल होता है। गाजर में मुख्य रूप से विटामिन,कैल्शियम,आयरन ,पौटेशियम तत्वों की प्रचुरता होती है। जो की हमारे बालो,आँखों के लिए अच्छे होते है। गाजर का खीर गाजर हलवे की रेसिपी के काफी करीब है। हमने गाजर की खीर को बनाने में फुल फैट मिल्क का यूज़ किया है। पर खीर को और भी ज्यादा क्रीमी और रिच टेक्सचर देने के लिए इसमें खोया या मिल्क पाउडर भी मिक्स कर सकता है। पर ये बिल्कुल ऑप्शनल है। गाजर की खीर को ठंडा या गरम कैसे भी परोसा जा सकता है। गाजर का हलवा और खीर के अलावा भी गाजर से बहुत तरह की डिशेस बनायीं जा सकती है। जैसे की गाजर का अचार, carrot cake, carrot fries, carrot salad, carrot ginger soup आदि।

Subtitle (उपशीर्षक)

about carrot kheer (गाजर की खीर के बारे में)

ingredients (सामग्री)

how to prepare carrot kheer (गाजर की खीर कैसे बनाये)

preparation time (बनने में लगने वाला समय) (१/२ घंटा) (३-४ व्यक्तियों के लिए)

tips and FAQ  (टिप्पणी और सवाल)

Ingredients (सामग्री)

दूध – १ लीटर 

गाजर – ३ मध्यम साइज की 

शक्कर-५० ग्राम 

इलायची -३-४ 

ड्राई फ्रूट

How to prepare carrot kheer (गाजर की खीर कैसे बनाये)

गाजर की खीर को बनाना शुरू करते है। सबसे पहले एक पतीले में दूध को गरम कर रहे है। एक उबाल आने पर इसमें कद्दूकस की हुई गाजर डाल रहे है। गाजर को अच्छी तरह से पका रहे है। गाजर पक चुकी है। दूध भी गाढ़ा हो चूका है। अब इसमें शक्कर डाल रहे है। मध्यम से धीमी आंच पर १०-१५ मिनट तक शक्कर को पका लेते है। इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट को मिक्स कर रहे है। एक क्विक स्टिर से कर गैस की फ्लेम को ऑफ कर रहे है। रेडी है स्वीट डिजर्ट गाजर की खीर। इसे गरम या ठंडा कैसे भी खाया जा सकता है।

Tips and FAQ  (टिप्पणी और सवाल)

गाजर की खीर को बनाते समय यदि पतले तले का बर्तन है तो इसे लगातार चलाये बीच में छोड़े नहीं। अन्यथा खीर लग सकती है। या फिर नॉनस्टिक कड़ाही का यूज़ भी खीर को बनाने में किया जा सकता है।

नॉनस्टिक कड़ाही का यूज़ नहीं करना चाह रहे है। तो पतले तले वाले बर्तन के नीचे रोटी वाला तवा रख कर खीर को बना सकते है। 

खीर को बनाने के लिए फुल फैट मिल्क का ही यूज़ करे। और यदि दूध पतला है तो आप इसमें मिल्क पाउडर या फिर खोया को ऐड कर सकते है। जिससे की खीर जल्दी गाढ़ी हो जाएगी। चूँकि मिल्क पाउडर आपने आप में स्वीटनेस लिया होता है। अत: शक्कर की क्वांटिटी को अपने हिसाब से कम या ज्यादा कर सकते है। 

खीर को बनाने में जूसी और लाल गाजर का ही इस्तेमाल करे। खीर ज्यादा टेस्टी बनेगी। 

खीर की मिठास को आप गाजर की क्वांटिटी के हिसाब से कम या ज्यादा कर सकते है।

FAQ (सवाल)

खीर में मिल्क पाउडर या मावा कौन सी स्टेज पर ऐड किया जा सकता है ?

यदि दूध पतला है तो आप इसे गाढा करने के लिए फीका मावा जिसे किट्टी भी कहा जाता है का यूज़ कर सकते है। इसके अलावा आप इसमें मिल्क पाउडर या फिर कस्टर्ड डाल सकते है। यदि मावा ऐड कर रहे है तो मावे को अच्छे से मैश करके गाजर के पकने के बाद खीर में डाल दे। तत्पश्चात शक्कर को ऐड करे १०-१५ मिनट पकाये और गैस की फ्लेम को बंद कर दे। 

यदि दूध में मिल्क पाउडर ऐड करना चाह रहे है तो थोड़े से गुनगुने दूध में मिल्क पाउडर को घोल ले ताकि उसमे गुठलिया ना पड़े। और दूध में ऐड कर दे। इसके बाद सेम प्रोसेस को फॉलो करके खीर बनाये। 

यदि दूध में कस्टर्ड पाउडर ऐड कर रहे है तोह थोड़े से पानी में १ टीस्पून कस्टर्ड को घोल ले। और दूध में डाल दे। और खीर बनाये। कस्टर्ड पाउडर डालने से खीर येलो कलर में बनेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *