सेव टमाटर की सब्ज़ी में हमने हरी मिर्च को लास्ट में ऐड किया है। आप चाहे तो इसे सेवे डालते समय भी ऐड कर सकते है। क्यूंकि कच्ची हो या पकी हुई हरी मिर्च दोनों तरह से सब्ज़ी में टेस्ट को ही बढाती है।
सब्ज़ी के नमक और मिर्च को आप आपने स्वाद के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते है।
सेव टमाटर की सब्ज़ी के लिए हमने यहाँ पर टुकड़ो में कट किये हुए टमाटर लिए है। आप चाहे तो टमाटर प्यूरी भी ले सकते है। साथ ही साथ सब्ज़ी का टेस्ट बढ़ाने के लिए आप इसमें १ टीस्पून सोया सॉस या फिर किचन किंग मसाला भी डाल सकते है।
चूँकि सेव टमाटर की सब्ज़ी हमने प्याज़ में बनायीं है। अत: यहाँ भी हमने हल्दी को स्किप किया है। पर आप चाहे तो इसे डाल सकते है।
Add a Comment