मटर पनीर में क्रीमी टेस्ट के लिए इसमें काजू के पेस्ट का यूज़ किया है। आप चाहे तो क्रीम का भी यूज़ कर सकते है।
वीगन है। तो पनीर की जगह टोफू का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ज्यादा क्वांटिटी में सब्ज़ी बना रहे है। तो दिए गए नाप को डबल कर सकते है।
मटर को बॉईल करते समय नमक डालने से मटर का कलर ग्रीन बना रहता है।
बॉयल्ड मटर का पानी सब्ज़ी में डालने से इसमें थोड़ी सी मिठास बनी रहती है। जो की खाने में अच्छी लगती है।
गरमा – गरम मटर पनीर की सब्ज़ी को हमने क्रीम और हरे धनिये से डेकोरेट किया है। आप चाहे तो सिर्फ हरे धनिये से डेकोरेट कर सकते है। और क्रीम को स्किप भी किया जा सकता है।
Add a Comment