आलू गोभी की सब्ज़ी बनाते समय ध्यान रखे। की आलू के थोड़े से नरम होने के बाद ही गोभी को डालें। क्योंकि आलू गोभी से पकने में ज्यादा समय लेता है।
आलू गोभी की सब्ज़ी में टमाटर डाल रहे है। तो इन्हें सबसे आखिर या आलू के अच्छे से पक जाने के बाद ही डालें। क्योंकि पहले डालें गए टमाटर में एसिड होने के कारण आलू अच्छे से नहीं पकेंगे। और सब्ज़ी कच्ची रह जाएगी।
आलू गोभी की सब्ज़ी बना रहे है। तो गोभी को एक बार साफ़ पानी से धो ले। अब थोड़ा सा गुनगुना पानी करे इसमें नमक डाल कर मिक्स कर दे। नमक वाले पानी में गोभी को डाल दे। थोड़ी देर ऐसे ही रहने दे। ताकि गोभी की दुर्गन्ध खतम हो जाये। अब एक बार फिर इसे साफ़ पानी से धो कर ले।और सब्ज़ी बनाने के काम में ले।
स्वाद बढ़ाने के लिए आलू गोभी में मटर, हरी लहसुन,हरा प्याज़ भी डाल सकते है।
Add a Comment