फ्राइड मूंग दाल को आप चाहे तो टिश्यू पेपर पर भी निकाल सकते है। इससे दाल के एक्सेस आयल रिमूव हो जायेगा।
यदि आप दाल को स्पाइसी टेस्ट देना चाहते है। तो इसमें लाल मिर्च पाउडर और साथ ही चाट मसाला भी मिला सकते है।
दाल को भिगाने से पहले इसे एक बार साफ़ पानी से धो ले। ताकि इसमें लगी हुई किसी भी तरह की कोई डर्ट या गन्दगी रिमूव हो जाये।
ड्राई फ्रूट्स को फ्राई करने की जगह पर इसे रोस्ट करके भी नमकीन में डाला जा सकता है। इससे नमकीन के टेस्ट में कोई फर्क नहीं पड़ता।
Add a Comment