यदि दूध पतला है। तो अंजीर शेक में वैनिला आइसक्रीम भी डाली जा सकती है।
अंजीर शेक को बनने के बाद तुरंत ही खत्म कर देना चाहिए। इसे ज्यादा देर तक रखने से यह स्वाद में कसेला लगने लगता है।
मिल्क शेक में शक्कर की क्वांटिटी को आप अपने स्वाद के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते है।
मिल्क शेक बनाने के लिए हमेशा फुल फैट मिल्क का ही यूज करे।
Add a Comment