गट्टे की सब्ज़ी का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए इसमें थोड़ा सा किचन किंग मसाला ऐड किया जा सकता है।
गट्टे की सब्ज़ी में पानी की मात्रा को आप ग्रेवी के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते है।
गट्टे की सब्ज़ी बनाते समय फुल फैट मिल्क से बनी दही का यूज़ करे।
ग्रेवी में थोड़ा सा बेकिंग पाउडर ऐड करने से दही फटा- फटा नहीं रहता। एक सार हो जाता है।
यदि दही की ग्रेवी तैयार कर रहे है। तो सब्ज़ी में लहसुन और प्याज़ डालने की जरुरत नहीं रहती है।
Add a Comment