करेला स्वाद में कड़वा और इसके अनेक गुण होने के कारण यह कई तरह की औषधि बनाने के काम भी आता है। चूंकि करेला की तासीर गरम होती है। अत: यह प्रेग्नेंट महिला इसे आपने भोजन में ग्रहण न करे। करेला पाचन क्रिया के लिए काफी फायदेमंद होता है। कब्ज़ से पीड़ित व्यक्ति इसे खा सकते है।
कई बार करेले का चुनाव करते समय हम छोटी – छोटी बातों की अवहेलना कर देते है। जिससे हमारा समय और मेहनत दोनों व्यर्थ ही चली जाती है। बेहतर परिणाम प्राप्त हुए बिना ही। अत: जरुरी है। की कुछ बातों का ध्यान रखना।
१. करेले लम्बे पतले व बीज रहित हो।
२. करेले कच्चे हो, देखने में ग्रीन हो
३. करेले की स्किन में चमक होनी चाहिए।
Add a Comment