crispy bhindi in hindi just make in less time

Crispy bhindi | Kurkuri fry bhindi

crispy bhindi

About crispy bhindi (क्रिस्पी भिंडी के बारे में)

भिंडी को इंग्लिश में  ओकरा, लेडीफिंगर के नाम से भी जाना जाता है। नार्थ इंडिया में खायी जाने वाली क्रिस्पी या कुरकुरी भिंडी को बेसन और मसालों के साथ मिक्स करके तैयार किया जाता है। भिंडी मिनरल्स,विटामिन्स, फाइबर और कई सारे एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होती है। इसे फ्राई व बेक करके दोनों तरह से खाया जा सकता है। स्नैक्स के रूप में चाय या गरमा- गरम पराठे के साथ परोसा जा सकता है। खाने में टेस्टी लगने वाली क्रिस्पी भिंडी को बनाना बहुत ही आसान है। आप इसे अपने डे टु डे  मेन्यू में शामिल कर सकते है। तो चलिए क्रिस्पी भिंडी की रेसिपी को बनाना शुरू करते है।

Subtitle (उपशीर्षक)

About crispy bhindi (क्रिस्पी भिंडी के बारे में)

Ingredients (सामग्री)

How to make crispy bhindi (कैसे बनाये क्रिस्पी भिंडी)

Preparation time (बनने में लगने वाला समय) (३०-३५ मिनट) (३ व्यक्तियों के लिए)

Tips (टिप्पणी)

Ingredients (सामग्री)

भिंडी – ३०० ग्राम लम्बे – लम्बे पीसेज में कट की हुई 

तेल – २०० ग्राम तलने  के लिए 

बेसन- १०० ग्राम 

नमक- स्वादानुसार 

लाल मिर्च पाउडर – १ टीस्पून 

हल्दी – १/२ टीस्पून

धनिया पाउडर- १/२ टीस्पून

चाट मसाला  – १/२ टीस्पून

How to make crispy bhindi (कैसे बनाये क्रिस्पी भिंडी)

सबसे पहले भिंडी को अच्छी तरह से साफ़ पानी से धो कर किसी कपड़े  से पोछ ले। और लम्बे- लम्बे पीसेज में कट कर रहे है। अब एक साफ़ नॉनस्टिक कढ़ाई ले रहे है। इसमें ऑयल को पहले गर्म होने के लिए रख देते है। आयल गरम हो चुका है  अब इसमें पीसेज में कट की हुई भिंडी डाल रहे है।और थोड़ी देर के लिए भिंडी को तेज़ आंच पर फ्राई कर रहे है। हमारी भिंडी फ्राई हो चुकी है। अब इसे किसी दूसरे साफ़ बाउल में निकल देंगे। साथ ही साथ कढ़ाई में से एक्स्ट्रा आयल भी दूसरे बाउल में निकल रहे है। हमने सारा ऑयल अलग कर दिया है। अब बचे हुए आयल में बेसन डाल रहे है। बेसन को थोड़ा सा सेक लेंगे।  आंच को कम ही रखना है। नहीं तो बेसन जल जायेगा। अब नमक,लाल मिर्च पाउडर, हल्दी ,धनिया पाउडर और चाट मसाला ऐड कर देंगे। सभी मसालों  को अच्छे से मिलाएंगे। साथ ही भिंडी भी डाल रहे है। अब सभी को स्पैचुला की हेल्प से मिक्स कर रहे है। ताकि भिंडी अच्छे से मसालों व बेसन के साथ लिपट जाये। गैस को कम ही रखना है। भिंडी अच्छे से मिक्स हो चुकी है। अब हम गैस को बंद कर रहे है। हमारी क्रिस्पी भिंडी रेडी है। गरमा – गरम इसे पराठे या रोटी के साथ परोसा जा सकता है। 

Tips (टिप्पणी)

भिंडी को ऑयल में फ्राई करने से पहले अच्छी तरह से धो कर सुखा ले। नहीं तो फ्राई करते समय भिंडी सोगी हो जाएगी। 

भिंडी में बेसन डालना बिलकुल ऑप्शनल है। आप चाहे तो इसमें बेसन को स्किप भी कर सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *