ब्रेड के हलवे में दूध को क्वांटिटी का ध्यान रखे। मुझे यहां पर एक कप से कम दूध लगा है। यदि आप ज्यादा दूध डाल देंगे। तो हलवा गीला हो जायेगा। और यह स्वाद खाने में अच्छा नही लगेगा।
काजू रोस्ट करते समय यदि घी की मात्रा थोड़ी कम हो गई है। तो आप इसमें एक टेबलस्पून घी और डाल दे।
ब्रेड को रोस्ट करते समय इसके साइड्स मत हटाइए। क्योंकि इससे हलवे का टेस्ट काफी बेहतर होता है।
ब्रेड को रोस्ट करते समय ध्यान रखे की ब्रेड जलनी नही चाहिए। यह गोल्डन ब्राउन कलर की होनी चाहिए।
ब्रेड के हलवा गरम गरम स्वाद काफी अच्छा देता है। अत: इसे गरम गरम ही परोसे।
ब्रेड के हलवे में मलाई का इस्तेमाल करना काफी स्वाद भरा लगता है। पर यह वैकल्पिक है। आप कहे तो बिना मलाई का सिर्फ दूध के साथ भी ब्रेड का हलवा बना सकते है।
Add a Comment