bottle gourd raita healthy, instant and new recipe

Bottle gourd raita

lauki raita

About bottle gourd raita (लौकी के रायते के बारे में)

लौकी को इंग्लिश में bottle gourd भी कहा जाता है। यह स्वास्थ्य के लिए जितनी लाभकारी होती है। खाने में उतनी ही बोरिंग। पर जब बात स्वास्थ्य की हो। तो इसको पूरी तरह से नाकारा भी नहीं जा सकता। लौकी में विटामिन, आयरन,मेग्नीशियम और जिंक भरपूर मात्रा में पाया जाता है। लौकी से न सिर्फ बोरिंग सब्ज़ी बनती है।  अपितु इससे पराठा, लौकी के कोफ्ते की सब्ज़ी , रायता, जूस, बर्फी और भी बहुत से स्वास्थवर्धक खाद्य पदार्थ बनाये जा सकते है। लौकी का रायता बनाना भी बहुत ही सिंपल है। इसे सुबह के ब्रेकफास्ट से ले कर रात के डिनर में कभी भी खाया जा सकता है।

यह पाचन तंत्र को चुस्त और दुरुस्त रखने का कार्य करता है। यहाँ पर हमने रायते को बनाने के लिए अलग- अलग तरह की सब्ज़िया जैसे की पालक, पत्तागोभी, गाजर आदि का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही इसे और भी ज्यादा टेस्टी बनाने के लिए इसमें चाट मसाला मिलाया है। जिससे रायता बहुत ही स्वादिष्ट बना है। हेल्थ प्रति अवेयर रहने वाले लोग इसे अपने डेली मेन्यू में शामिल कर सकते है। इस रायते को पराठा, राइस, बिरयानी किसी के भी साथ खाया जा सकता है। यह रायता गर्मी के दिनों में शरीर को ठंडक देने का काम करता है। पानी की कमी को पूरा करता है। क्योंकि लौकी अपने आप में ही काफी पानी की मात्रा लिए हुए रहती है। लौकी के रायते के अलावा और भी बहुत से रायते बनाये जाते है। जैसे की बूंदी का रायता, बथुए के रायता, मिक्स वेज रायता, पाइनएप्पल रायता आदि। यह रायता बच्चो से ले कर बड़ो सभी को पसंद आता है। और बच्चे जो की सेहत का ध्यान नहीं रखते उनके लिए तो यह खास फायदेमंद चीज़ है। तो चलिए रायते को बनाना शुरू करते है।

Subtitle (उपशीर्षक)

about lauki ka raita (लौकी के रायते के बारे में)

ingredients (सामग्री)

how to make lauki ka raita (लौकी का रायता कैसे बनाये)

how to select perfect lauki for raita (रायते के लिए सही लौकी का चुनाव कैसे करे)

preparation time (बनने में लगने वाला समय) (२० मिनट) (३ व्यक्तियो के लिए) 

tips and FAQ (टिप्पणी और सवाल)

Ingredients (सामग्री)

दही – ५०० ग्राम 

नमक – १/२ टीस्पून 

लाल मिर्च पाउडर – १/२ टीस्पून 

काला नमक – १/४ टीस्पून 

चाट मसाला – १/२ टीस्पून 

काली मिर्च पाउडर – १/४ टीस्पून 

प्याज़ – १ मध्यम साइज का 

हरी मिर्च – १ बारीक़ कट की हुई 

खीरा – १ छोटा साइज का 

गाजर – १ छोटी 

लौकी – १ छोटी 

पत्ता गोभी – १ छोटा फूल 

पालक – ८-१० पत्ती 

हरा धनिया – १० ग्राम

 How to make bottle gourd raita (लौकी का रायता कैसे बनाये)

लौकी का रायता बनाने के लिए सबसे पहले दही को मथनी से मथ ले। इसमें मसाले नमक, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स कर रहे है। दूसरी और प्याज़, हरी मिर्च, हरा धनिया, पालक, खीरा, गाजर को छोटे -छोटे पीसेज में कट कर लिया है। लौकी और पत्ता गोभी को कद्दूकस करके रख दिया है। अब इन सभी को दही में डाल कर अच्छे से मिक्स कर देते है। ऊपर से हरे धनिये से डेकोरेट कर देते है। और थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख देते है।  लीजिये रेडी है। ठंडा- ठंडा नुट्रिशन से भरपूर लौकी का रायता। 

How to select perfect bottle gourd for raita (रायते के लिए सही लौकी का चुनाव कैसे करे)

लौकी का टेस्टी रायता बनाने के लिए लौकी का चुनाव भी सही होना चाहिए। तो इसके लिए लौकी खरीदते समय हमेशा ध्यान रखे की लौकी फ्रेश हो ,कलर की बात है। तो लौकी ग्रीन कलर की  होनी चाहिए। दाग रहित हो पतली और लम्बी होनी चाहिए। यदि पतली लौकी नहीं मिल रही हो। तो छोटी भी ले सकते है। लौकी पर दाग लगे हुए होंगे। तो अंदर से यह ख़राब निकलेगी। फ्रेश लौकी को फ्रिज में स्टोर करके अपने समय अनुसार लौकी का रायता बनाया जा सकता है।

Tips (टिप्पणी)

रायते में मसाले को आप अपने स्वाद के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते है। 

रायते के डाली जाने वाली सभी सामग्री को फ्रेश ही यूज़ करे। 

यहाँ पर हमने घर का जमाया हुआ दही यूज़ किया है। आप चाहे तो मार्किट से भी परचेस कर सकते है। पर ध्यान रखे की दही फ्रेश हो और ज्यादा खट्टा न हो। 

यदि रायता छोटे बच्चो के लिए बना रहे है तो हरी मिर्ची को स्किप भी किया जा सकता है। 

लौकी को कद्दूकस करके ज्यादा देर के लिए ना रखे। इससे लौकी काली पड़ने लग जाएगी।

 रायता बनाने से पहले लौकी और पत्तागोभी को एक बार गर्म पानी से साफ़ कर ले। जिससे की हानिकारक केमिकल को रिमूव  किया जा सके। 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *