मखाने की खीर बनाने हमेशा फुल फैट मिल्क का ही यूज़ करे।
खीर के फ्लेवर और स्वाद को बढ़ाने के लिए इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदे डाली जा सकती है।
मखाने की खीर को २-३ दिन किसी भी एयर टाइट बॉक्स में रेफ्रिजरेटर में स्टोर किया जा सकता है।
हमने १ लीटर दूध में ५० ग्राम मखाने का यूज़ किया है। आप चाहे तो इसकी क्वांटिटी को दूध के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते है।
केसर के धागो को ठन्डे दूध में थोड़ी देर के लिए भिगो कर रख दे। फिर इसे खीर में डाले। इससे खीर का स्वाद और रंग दोनों ही बना रहेगा।
Add a Comment