लौकी का परांठा बनाते समय इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में फिलिंग न भरे। अन्यथा पराठा अच्छे से नहीं बेल पाएंगे। और पराठे के फट कर सारी फिलिंग बाहर की तरफ आने का भी डर रहेगा।
परांठे में नमक और लाल मिर्च पाउडर की मात्रा को आप अपने हिसाब एडजस्ट कर सकते है। क्यूंकि पराठे का स्वाद बढ़ाने के लिए हमने हरी मिर्च भी ऐड की है।
लौकी का पराठा बनाने के लिए हमेशा कच्ची लौकी का ही प्रयोग करे। परन्तु यदि लौकी पकी हुई है। तो इसके बीच में से सफ़ेद पार्ट को अलग करके इसे कस कर पराठे बनाये जा सकते है।
Add a Comment