How to make kacchi dabeli recipe

Spicy Dabeli Recipe

Dabeli recipe

About dabeli recipe (दाबेली रेसिपी के बारे में)

दाबेली गुजरात एक मशहूर स्ट्रीट फूड है। यह शाम के समय स्नेक्स के तौर पर खाया जाता है। दाबेली एक पाव ब्रेड है। जिसे मसालों चटनी और अनेक तरह की चीजों को डालकर तैयार किया जाता है। देखने में यह मुंबई स्टाइल वड़ा पाव जैसा लग सकता है। परंतु टेक्सचर में सबसे भिन्न होती है। मैंने दाबेली को बनाने के लिए स्टेप वाइज फोटो दिए हैं। जिसे देखकर आप भी बहुत ही टेस्टी दाबेली बना सकते हैं। जहां तक गुजराती व्यंजनों की बात है। तो यह व्यंजन अपने स्वाद और फ्लेवर के कारण अपनी अलग ही पहचान बनाते हैं।

 फिर चाहे वह खमन ढोकला हो, दाबेली या फिर ऊंघियू। दाबेली के बारे में अक्सर यह भ्रम रहता है कि  कि इसे घर पर बनाना मुश्किल हो सकता है क्योंकि इसमें काफी सारे इनग्रेडिएंट्स की जरूरत होती है। परंतु यदि आपके पास सभी सामग्री उपलब्ध है। तो आप थोड़ी ही समय में बहुत ही बढ़िया दाबेली बना सकते है। दाबेली को बनाना बहुत ही आसान है। इसे बनाने में किसी भी खास तरह के टिप्स और टिप्पणी को फॉलो करने की जरूरत नहीं होती। यदि आप चटपटा खाने के शौकीन हैं। तो बस चटपटी दाबेली बनाइए  खाइए और खिलाइए क्योंकि दाबेली बनाते समय हमें एक चीज बहुत ही अनिवार्य रूप से चाहिए होती है। वह है दाबेली मसाला। यह मार्केट में भी मिल ही जाता है।

 और यदि आप चाहें तो इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं। घर पर तैयार किए जाने वाले दाबेली मसाले को आप एक से दो महीनों के लिए स्टोर करके रख सकते हैं। यहां ध्यान रखने योग्य बात यह है कि आप जिस भी पाव का इस्तेमाल कर रहे हैं वह फ्रेश होना चाहिए।इसके अतिरिक्त आप पाव का चुनाव अपने खाने की क्षमतानुसार कर सकते हैं। मार्केट में अलग– अलग साइज में पाव आसानी से उपलब्ध हो जाते है। बात करे। दाबेली में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की तो यह हमारे शरीर के अनुरूप हम पोषक तत्व तो प्रदान नही करता परंतु जिह्वा के स्वाद को अवश्य ही पूरा करता है। दाबेली मसाला को न सिर्फ दाबेली बनाने में बल्कि इसे पाव भाजी, वड़ा पाव आदि में भी उपयोग में लाया जा सकता है। मेरा ऐसा मानना है कि चटपटी और सरल विधि से बनाई गई दाबेली को अब आप बाहर से ना लाकर घर पर ही बना सकते हैं।

और वह भी बिल्कुल मार्केट स्टाइल। दाबेली के इस चटपटे स्वाद के कारण ही यह मुझे बहुत ही पसंद आती है। यदि वड़ा पाव और दाबेली में से मुझे किसी एक का चुनाव करना हो तो में अवश्य ही दाबेली खाना पसंद करूंगी। तो चलिए मेरे साथ बनाना शुरू कीजिए। चटपटी गुजराती दाबेली। यदि आपको मेरी पोस्ट पसंद आई हो तो इसी तरह की और भी रेसिपीज को पढ़ने के लिए मैं आपसे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के लिए निवेदन करती हूं।

Subtitle (उपशीर्षक)

About daabeli recipe (दाबेली रेसिपी के बारे में)

Ingredients (सामग्री) 

How to make dabeli (दाबेली कैसे बनाएं)

How to make masala peanuts (मसाला मूंगफली कैसे बनाएं)

Time of preparation in cooking (तैयारी में लगने वाला समय)

Tips and FAQ (टिप्पणी और सवाल)

Ingredients (सामग्री)

दाबेली मसाला

जीरा– २ टीस्पून 

सौंफ–२ टीस्पून 

कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर– १ टीस्पून 

साबुत मिर्च– २ 

साधारण लाल मिर्च पाउडर–११/२ टीस्पून 

दालचीनी– १ इंच का टुकड़ा 

लॉन्ग – ४

चक्र फूल– १

जावित्री– १

बड़ी इलायची– २

छोटी इलायची – २

काली मिर्च– ६–८

साबुत धनिया– ४ टीस्पून 

नारियल– ४टीस्पून 

नमक– स्वादानुसार 

अमचूर– १ टीस्पून

हल्दी– १/२ टीस्पून 

धनिया पाउडर– १ टीस्पून 

आलू मसाला के लिए

बॉयल्ड आलू– १/२ किलोग्राम 

हरी मिर्च– २ 

हरा धनिया 

जीरा– १/२ टीस्पून 

हींग– १/२ टीस्पून 

नमक– स्वादानुसार

दाबेली बनाने के लिए

पाव ब्रेड

अनार के दाने 

फीकी सेवे

हरी चटनी

इमली की चटनी

मूंगफली

बटर– टेस्टिंग के लिए 

हरा धनिया 

ऑयल– ४ बड़ा स्पून 

How to make dabeli (दाबेली कैसे बनाएं)

दाबेली बनाने के लिए सबसे पहले दाबेली मसाला को तैयार कर लिजिए। इसके लिए एक नॉन स्टिक पैन लीजिए। इसमें सभी मसालों को डाल दीजिए। गैस की फिल्म को ऑन कर दीजिए। और मसालों को 5 से 10 मिनट के लिए रोस्ट कर लीजिए। रोस्ट किए हुए मसालों को ठंडा होने दीजिए। अब एक मिक्सर जार लीजिए। और सभी सामग्रियों को पीस कर दाबेली मसाला तैयार कर लीजिए। दूसरी और एक प्रेशर कुकर लीजिए। इसमें आलू , नमक और पानी डालकर तीन से चार सीटी लगवा दीजिए। गैस की फ्लेम को ऑफ कर दीजिए। कुकर को ठंडा होने दीजिए। आलू के छिलके हटा दीजिए। और इस मैशर की सहायता से अच्छे से मैश कर दीजिए। एक नॉन स्टिक कड़ाई लीजिए। इसमें ऑयल डालकर इसे गर्म होने दीजिए। अब इसमें ३–४ बड़े चम्मच दाबेली मसाला डाल दीजिए। जिसकी आंच को धीमा कर दीजिए और मसाले को 1 से 2 मिनट के लिए अच्छे से पका लीजिए। अब इसमें मैश किए हुए आलू डाल दीजिए। इसे अच्छे से मिक्स कर दीजिए। थोड़ा सा पानी डाल दीजिए। 4 से 5 मिनट आलू को धीमी आंच पर पकने दीजिये। मसाले को चख लीजिए। यदि नमक, लाल मिर्च पाउडर कम लगे। तो इसे आप अपने स्वाद के अनुसार थोड़ा सा बड़ा लीजिए। अब इसमें हरी मिर्च और हरे धनिए डालकर एक बार फिर से मिक्स कर दीजिए। गैस की फिल्म को ऑफ कर दीजिए। दाबेली में डालने के लिए आलू का मसाला रेडी है। चलिए अब दाबेली बनाना शुरू करते हैं। दाबेली बनाने के लिए सबसे पहले पाव ब्रेड लीजिए। चाकू की सहायता से अच्छे से बीच में से कट कर लीजिए। अब इस पर एक स्पून भर के इमली की चटनी और हरी चटनी दोनों को लगा दीजिए। हरी चटनी लगाने के बाद में इसमें आलू का मसाला भर दीजिए। साथ ही में इसमें मूंगफली अनार के दाने और फीकी सेवे डाल दीजिए। ब्रेड को अच्छे से बंद कर दीजिए। एक नॉन स्टिक तवा लीजिए। इस पर मक्खन लगाकर इसे अच्छे से तवे के चारों ओर फैला दीजिए। अब इस पर दाबेली ब्रेड को रख दीजिए। और इसे दोनों तरफ से अच्छे से सेक लीजिए। गैस की फिल्म को ऑफ कर दीजिए गरमा गरम दाबेली को इमली की चटनी हरी चटनी या फिर लहसुन की चटनी के साथ में सर्व कीजिए।

How to make masala peanuts (मसाला मूंगफली कैसे बनाएं)

मसाला मूंगफली बनाने के लिए सबसे पहले कच्ची मूंगफली को नमक के पानी में 3 से 4 घंटे के लिए भिगो दीजिए अब इससे पानी में से निकाल दीजिए। और इसे थोड़ी देर के लिए सूखने दीजिए। एक लोहे की भारी तले वाली कढ़ाई लीजिए। इसमें सूखी हुई मूंगफली को डाल दीजिए और इसे तब तक सोखिए जब तक की मूंगफली में से सारी नमी खत्म ना हो जाए। अब गैस की फ्लेम को ऑफ कर दीजिए। मूंगफली को ठंडा होने दीजिए। अब इसमें दाबेली मसाला को मिला दीजिए। मसाला मूंगफली दाबेली में डालने के लिए रेडी है।

Tips (टिप्पणी)

यदि आप चाहें तो मसाला मूंगफली को मार्केट से भी ले सकते हैं।

सभी मसालों की क्वांटिटी को आप अपने स्वाद के अनुसार कम या ज्यादा रख सकते हैं।

यदि आप चाहें तो दाबेली मसाला को गरम तेल में डालने से पहले इसमें जीरा और हींग डाल सकते हैं। क्योंकि हमने जीरा दाबेली मसाला में मिक्स किया है। इसीलिए हम इसे यहां पर स्किप कर रहे हैं। आप चाहे तो स्वाद को बढ़ाने के लिए इसे ऑयल में डाल सकते हैं।

FAQ (सवाल)

क्या दाबेली मसाला बनाने के लिए पहले इन्हें रोस्ट करना जरूरी है?

आप चाहे तो दाबेली मसाला को मार्केट से भी ले सकते हैं यह आपको इजीली किसी भी ग्रॉसरी स्टोर पर अवेलेबल हो जाएगा। परंतु यदि आप घर पर दाबेली मसाला तैयार करना चाहते हैं तो हां बिल्कुल इन मसालों को पीसने से पहले रोस्ट करना जरूरी है। रोस्ट करने से मसालों में पाई जाने वाली नमी खत्म हो जाती है। इससे मसालों की स्टोरेज लाइफ बढ़ जाती है। और साथ ही इसमें किसी तरह की कोई भी फंगी या किसी भी तरह के कोई बैक्टीरिया लगने का चांस खत्म हो जाता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *