मैदे को हमेशा छान कर ले। इससे केक में किसी भी तरह की गांठ आने का डर नहीं रहेगा।
केक बैटर को हमेशा धीरे- धीरे और हल्के हाथो से मिक्स करे।
केक बैटर को मिक्स करने के लिए कट एंड फोल्ड मेथड का यूज़ करे।
वैनिला केक को डेकोरेट करना चाहते है। तो इसके ऊपर फ्रॉस्टिंग की जा सकती है। नहीं तो इसे ऐसे ही कट किये हुए ड्राईफ्रूट्स या पीसी हुई चीनी से भी नारियल का बुरादा से भी डेकोरेट कर सर्व कर सकते है।
केक बनाने के लिए हमेशा सही- सही मेज़रमेंट का उपयोग करे। कुछ भी ज्यादा या कम होने पर केक अच्छा नहीं बनेगा।
गरम केक को जल्दबाज़ी में केक टिन से बाहर न निकाले। ऐसा करने से केक के टूट जाने का डर रहेगा।
पहले से प्रीहीट ओवन में ही केक को बेक करने के लिए रखे। यदि गैस पर बना रहे है तब भी इसी रूल को फॉलो करे।
जब तक रेसिपी में सिर्फ बटर लिखा हो। तब तक अनसाल्टेड बटर का ही यूज़ करे।
यदि केक को डेकोरेट करने के लिए ग्लेज़ का उपयोग कर रहे है। तो इसे पानी के साथ अच्छे से मिक्स करे। इसमें किसी भी तरह के लम्पस नहीं रहने चाहिए।
अपनी मनपसंद अनुसार किसी भी तरह के एसेंस और कलर का उसे किया जा सकता है।
Add a Comment