लौकी को कद्दूकस करते समय इसके बीज वाले हिस्से को अलग कर दे।
हलवे में मीठे को क्वांटिटी को आप अपने टेस्ट के हिसाब से एडजस्ट कर सकते है।
लौकी को घी में अच्छे से भून लेने के बाद ही इसमें दूध डाले। अन्यथा हलवे का बढ़िया टेस्ट नही आयेगा।
लौकी के हलवे को कलर देने के लिए आप इसमें २ बूंद ग्रीन फूड कलर की भी डाल सकते है। पर अनावश्यक कलर का इस्तेमाल न करे।
Add a Comment